पीएम मोदी ने आज संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान के 75 साल पूरे होने पर कहा कि सभी अतिथियों का संविधान भवन में आना भारत के लोकतंत्र के लिए बहुत विशेष है। पीएम ने सेंट्रल हॉल का इतिहास बताया और कहा कि आजादी के 75 साल तक ये भारत की संसद रही।
#28THCOMMONWEALTHSPEAKERSSUMMIT, #COMMONWEALTHSPEAKERSCONFERENCE, #COMMONWEALTHSPEAKERSCONFERENCE, #PMMODIINAUGURATES28THCOMMONWEALTHSPEAKERS, #PARLIAMENTREADIESFORGLOBALMEET