पॉपुलर कॉमेडियन एंड एक्टर सुनील ग्रोवर अपनी शानदार एक्टिंग और मिमिक्री के साथ-साथ अपने बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं, जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स में साफ नजर आती है। वे एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीतते नजर आए। इस बार वजह उनकी कॉमेडी या एक्टिंग नहीं, बल्कि उनका जमीन से जुड़ा हुआ अंदाज है। हाल ही में सुनील ग्रोवर ने अपने ऑफिशियली इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे जमीन पर बैठकर चूल्हे पर रोटियां बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सुनील आटा गूंथते, गोल-गोल रोटियां बनाते हैं और उन्हें चूल्हे की खुली आग पर बड़ी आसानी से सेंकते दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट किए गए उनके इस खास देसी अंदाज पर कमेंट सेक्शन में कई फैंस उनकी तारीफ करते दिखे।
#SunilGrover #SunilGroverVideo #SunilGroverInstagram #DesiStyle #ViralVideo #IndianComedian #CelebrityLife #DesiCooking #RotiLove #ChulhaCooking #Simplicity #DownToEarth #InstaReels #TrendingReels #BollywoodActor #KapilSharmaShow #GreatIndianKapilShow #CelebrityNews #IndianCelebrities #ViralReels #SocialMediaBuzz #DesiVibes #IANS