Surprise Me!

Delhi-Noida Weather: UP में पाले का कहर, Delhi-Noida में बर्फ जैसी ठंड ने बढ़ाई मुसीबत | IMD का Alert

2026-01-16 8 Dailymotion

Delhi-NCR Weather Update: कड़ाके की ठंड और पाले का खौफ, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी! जानिए अगले कुछ घंटों में दिल्ली, नोएडा और उत्तर प्रदेश में सर्दी कैसा तांडव मचाने वाली है।
उत्तर भारत में सर्दी का सितम अब सिर्फ ठिठुरन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह एक बड़े संकट का रूप ले रहा है। दिल्ली, नोएडा और समूचे उत्तर प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हो रही है, जिससे विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो यह तो बस शुरुआत है, असली ठंड और बर्फीली हवाएं अभी बाकी हैं।
नोएडा और दिल्ली में दिन में धूप निकलने के बावजूद राहत नहीं मिल रही है। उत्तर-पश्चिमी दिशा से आने वाली बर्फीली हवाएं शरीर को चीरती हुई महसूस हो रही हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री नीचे चला गया है, जिससे 'पाला' (Frost) पड़ने की आशंका बढ़ गई है। पाला न केवल आम जनजीवन के लिए बल्कि किसानों की फसलों के लिए भी बड़ी मुसीबत बन सकता है।
मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक राहत के कोई आसार नहीं हैं। रात के समय पारा और अधिक गिरेगा, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी। अगर आप दिल्ली, नोएडा या यूपी के किसी भी हिस्से में रह रहे हैं, तो सावधान हो जाएं और अपनी सेहत का खास ख्याल रखें।
About the Story:
Severe cold wave and frost warning issued for Delhi, Noida, and parts of Uttar Pradesh as temperatures plummet below normal. IMD predicts extreme weather conditions and heavy fog in the coming days across North India.

#WeatherUpdate #ColdWave #DelhiNCR #OneindiaHindi #UPNews

~HT.318~