Surprise Me!

BMC ELECTION 2026 RESULT: मुंबई ने Thackrey भाइयों को नकारा, 'मराठी बनाम हिंदू' में BJP की बड़ी जीत

2026-01-16 2 Dailymotion

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के 227 वार्डों के नतीजे सामने आ रहे हैं और रुझान साफ़ संकेत दे रहे हैं कि मुंबई की सत्ता में बड़ा बदलाव हो चुका है। 16 जनवरी 2026 को जारी मतगणना में बीजेपी-नेतृत्व वाली महायुति (बीजेपी + एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना) ने बहुमत का आंकड़ा 114 पार कर लिया है और 115 से 130 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की MNS का गठबंधन बुरी तरह पिछड़ता नजर आ रहा है। दशकों से BMC पर प्रभाव रखने वाले ठाकरे परिवार को मतदाताओं ने नकार दिया है। कई वार्डों में EVM से जुड़ी दिक्कतों और री-काउंट की मांग के बावजूद रुझान साफ हैं।

इस जीत के साथ ही अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि अगला BMC मेयर महायुति से होगा, और BJP की स्थिति सबसे मज़बूत बताई जा रही है। यह चुनाव मुंबई की राजनीति में “वंशवाद बनाम विकास” की बड़ी लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है।


#BMCElectionResults202 #BMCElection #MumbaiBM #BJPVictor #MahayutiWin #ThackerayDefea #MumbaiPolitic #BMCResultsLive
#BJPShivSenaShind #UddhavThackera #RajThackera #MumbaiNews
#BreakingNew #BMCMayorRace
#MumbaiCivicPolls

~HT.318~