कथावाचक Indresh Upadhyay की भतीजी Shrivanya Sharma का लेहंगा-कुर्ता लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपनी क्यूटनेस और स्टाइल से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है। तस्वीरों में Shrivanya ने ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ प्यारे एक्सप्रेशन दिए, जिसे देखकर यूज़र्स ने उन्हें “adorable” और “fashion goals” कहा है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को लाखों लाइक्स और प्यार मिला है, और फैशन कम्युनिटी ने भी उनके लुक को खूब सराहा है।
#ShrivanyaSharma #IndreshUpadhyay #LehengaLook #CuteStyle #FashionBuzz #filmibeat
~HT.318~