बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल की फेमस फिल्म त्रिभंगा के रिलीज के 5 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर काजोल ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज न करके ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया था। फिल्म का डायरेक्शन रेणुका ने किया और अजय देवगन ने इसको बनाया था। फिल्म में काजोल, तन्वी आजमी और मिथिला पालकर लीड रोल में है। बता दें, फिल्म 'त्रिभंगा' रेणुका शाहने की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है। फिल्म की कहानी एक ही फैमिली की तीन महिलाओं के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ही परिवार की तो हैं लेकिन अलग-अलग जनरेशन से जुड़ी हुई हैं। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में 14 अक्टूबर को शुरू हुई और 8 दिसंबर साल 2019 को खत्म हुई। फिल्म 15 जनवरी साल 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में काजोल की परफॉर्मेंस को खास तारीफ मिली थी।
#Kajol #Tribhanga #Bollywood #NetflixFilm #OTTRelease #IndianCinema #BollywoodActress #WomenCentric #RenukaShahane #TanviAzmi #MithilaPalkar #KunalRoyKapur #FilmAnniversary #5YearsOfTribhanga #HindiCinema #OTTMovies #BollywoodNews #FamilyDrama #WomenPower #MovieMemories #FilmCelebration #InstagramPost #IANS