Patna के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में 17 साल की NEET छात्रा की मौत का मामला अब गरमाता जा रहा है। पांच दिनों के लंबे इंतज़ार और भारी हंगामे के बाद अब PMCH की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसने पुलिस की शुरुआती 'खुदकुशी' वाली कहानी पर बड़े सवालिया निशान लगा दिए हैं। रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि "Sexual violence can’t be ruled out", यानी छात्रा के साथ हिंसा की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
हैरानी की बात यह है कि घटना के बाद से ही पटना पुलिस इसे सुसाइड साबित करने में एड़ी-चोटी का जोर लगा रही थी। मृतका के चरित्र पर भी सवाल उठाए गए, लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिसिया कार्रवाई की कलई खोल दी है। आखिर पुलिस किसे बचाने की कोशिश कर रही थी? क्या इस मामले में किसी बड़े रसूखदार का हाथ है? इसी बीच, जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। PK ने नीतीश सरकार और बिहार प्रशासन को जमकर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने साफ कहा कि बिहार में बेटियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है और प्रशासन सच को दबाने में जुटा है। देखिए इस रिपोर्ट में कि कैसे एक पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले को पलट कर रख दिया है।
The mysterious death of a 17-year-old NEET student in Patna's Shambhu Girls Hostel takes a dramatic turn as the PMCH post-mortem report suggests potential Sexual violence, contradicting initial police claims of suicide. Jan Suraaj founder Prashant Kishore meets the family to demand justice and slams the Bihar administration for a potential cover-up.
#JusticeForPatnaStudent #PatnaNews #PrashantKishore #OneindiaHindi #BiharCrime
~HT.178~ED.104~GR.122~