मुंबई, महाराष्ट्र: सिंगर और एक्ट्रेस चित्रांशी ने IANS के साथ खास बातचीत में अपने न्यू सॉन्ग 'टिम टिम' जो एक अफ्रो म्यूजिक कोलैबोरेशन है, के बारे में बताते हुए अपनी सोच और सफर को बेहद सादगी से सामने रखा। उन्होंने कहा कि आज के दौर में अलग-अलग कल्चर के साथ म्यूजिक एक्सपेरिमेंट करना जरूरी है और इस गाने में एफ्रो बीट्स जोड़ना एक खूबसूरत फैसला रहा। उनके मुताबिक ‘टिम टिम’ लोगों को डांस कराने के लिए बनाया गया है और अगर लोग झूमें, तो वही इसकी सफलता है। चित्रांशी खुद को सिंगिंग, एक्टिंग और डांसिंग का बैलेंस्ड मेल मानती हैं और वर्सेटाइल होना आज के समय की जरूरत बताती हैं। उन्होंने बताया कि वे स्ट्रॉन्ग फीमेल रोल्स, थ्रिलर, हॉरर और OTT प्लेटफॉर्म्स पर अच्छे प्रोजेक्ट्स में काम करना चाहती हैं। निजी जिंदगी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखती हैं। बातचीत की आखिर में उन्होंने इच्छा जताई कि लोग उन्हें एक ट्रू ऑल-राउंडर के रूप में याद रखें।
#Chitranshi #TimTim #NewSong #AfroMusic #AfroBeats #MusicCollaboration #IndianSinger #ActressLife #IANS #DanceTrack #MusicExperiment #VersatileArtist #FemaleArtist #BollywoodMusic #OTTProjects #StrongFemaleRoles #ThrillerGenre #HorrorGenre #SingerActress #GlobalMusic #IndependentArtist #ModernMusic #IANS