Surprise Me!

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में ओवैसी ने जीतीं 125 सीटें, एनडीए नेता हुए नाराज

2026-01-17 3 Dailymotion

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव 2026 के नतीजों ने राज्य की सियासत में एक नई हलचल पैदा कर दी है...AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है...और राज्य के 13 नगर निगमों में 125 पार्षदों की जीत को ऐतिहासिक करार दिया...इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि उनकी पार्टी न बीजेपी के साथ जाएगी और न ही विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के साथ...ओवैसी ने साफ कहा कि उनकी लड़ाई उन लोगों के लिए है, जिन्होंने उन्हें जनादेश दिया है, न कि सत्ता के जोड़-तोड़ के लिए..ओवैसी के इस बयान पर सियासत हो रही है...एनडीए नेता ओवैसी की जीत को खतरनाक बता रहे हैं।  


#AIMIM, #MAHARASHTRA, #BMCelections, #BMCelectionresults, #BJP, #ShivSena, #NCP, #Congress, #UddhavThackeray, #RajThackeray, #EknathShinde, #DevendraFadnavis, #MumbaiMunicipalCorporationElectionResult2026, #aimim, #aimimmpasaduddinowaisi, #asaduddinowaisi