एक्टर अक्षय कुमार रील ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी अपने विटी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अब एक्टर ने अपनी वैडिंग एनिवर्सरी के 25 साल होने पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ह्यूमरस पोस्ट किया है, जहां पर एक्टर ने ट्विंकल खन्ना का एक स्लो मोशन वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ट्विंकल अपनी धुन में रमी नजर आ रही हैं। बता दें, अक्षय और ट्विंकल खन्ना ने 17 जनवरी, 2001 को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। कपल के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं। कपल अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लेते हैं।
HASHTAG- #AkshayKumar #DimpleKapadia #TwinkleKhanna #slowmotion #goofyexpressions #mother-in-law #married #25marriageanniversary #Aarav #Nitara #Happyanniversary #InternationalKhiladi #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #IANS