FIRST Vande Bharat Sleeper Train RIDE: देश के लिए आज बेहद खास पल है क्योंकि भारतीय रेल के इतिहास में आज एक नया सुनहरा अध्याय जुड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है. ये ट्रेन रफ्तार और आराम का नया मिसाल बनेगी. अब तक वंदे भारत चेयर कार ट्रेनें दिन की छोटी दूरी पर चल रही थीं लेकिन ये पहली बार है जब लंबी दूरी की यात्रा के लिए स्लीपर वर्जन लॉन्च हो रहा है
#VandeBharatSleeper #VandeBharatTrain #IndianRailways #PMModi #TrainLaunch #HowrahGuwahati #RailwayNews #VandeBharatExpress #IndiaInfrastructure #WestBengal #Assam
~HT.410~ED.108~