PM Modi ने Guwahati में किया शानदार रोड शो, जहां लोगों की भारी भीड़ ने उन्हें स्वागत किया। इस ऐतिहासिक मौके पर जनता ने PM Modi को हाथ हिला-हिला कर और नारे लगाकर अभिवादन किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे Guwahati की सड़कों पर उत्साह और जोश का माहौल है। यह रोड शो असम के राजनीतिक और सामाजिक जीवन का एक बड़ा पल साबित हो रहा है। अगर आप PM Modi की गतिविधियों और उनके रोड शो के अपडेट्स देखना चाहते हैं, तो इस वीडियो को पूरा देखें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें।
#PMModi #GuwahatiRoadShow #AssamNews #ModiInAssam #PMModiLive #IndianPolitics #AssamUpdate #RoadShow2026 #ModiFans #ModiNews
~HT.410~