Surprise Me!

10th वेडिंग एनिवर्सरी पर Kabir Bedi ने वाइफ Parveen Dusanj के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया romantic post

2026-01-18 2 Dailymotion

वेटरन बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने रविवार को अपनी वाइफ परवीन दुसांज के साथ बीच वेकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इस मौके पर उन्होंने अपनी 10th वेडिंग एनिवर्सरी, 20 साल के साथ की जिंदगी और कबीर बेदी के बर्थडे को एक साथ सेलीब्रेट किया है। तस्वीरों में कबीर और परवीन सागर किनारे सन सेट के वक्त हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं, जिसमें प्यार और सुकून साफ झलकता दिख रहा है। एक अन्य तस्वीर में परवीन, कबीर की सेल्फी लेती दिख रही हैं, जिसमें कबीर मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देख रहे हैं। दोनों इस वेकेशन के इस पोस्ट में काफी खुश नजर आ रहे हैं और इस खास पल को खूब एंजॉय करते दिख रहे हैं। बता दें कि कबीर बेदी ने साल 2016 में खुद से 29 साल छोटी परवीन दुसांज से शादी की थी। जो कि उस समय उम्र के डिफरेंस को लेकर काफी चर्चा में रही थी।


#KabirBedi #ParveenDusanj #WeddingAnniversary #CelebrityCouple #BollywoodNews #BollywoodActor #BeachVacation #RomanticGetaway #LoveStory #AnniversaryCelebration #BirthdayCelebration #CelebrityLifestyle #InstaCelebs #CoupleGoals #BollywoodLife #VeteranActor #SunsetLove #HolidayVibes #MarriageGoals #IndianCinema #InternationalStar #TrueLove #IANS