Surprise Me!

Kajol ने दिया साल 2026 को लेकर शेयर किया powerful message, बोलीं “Going to be unstable..I meant unstoppable”

2026-01-19 16 Dailymotion

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा काजोल ने साल 2026 को लेकर अपना मूड साफ कर दिया है। उन्होंने कहा है कि साल 2026 में वे अनस्टेबल नहीं बल्कि अनस्टॉपेबल रहने वाली हैं। काजोल ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसमें वे एक सिंपल वुड के बैकग्राउंड के सामने बेहद ग्रेसफुल अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में काजोल ने आइवरी कलर का स्टाइलिश आउटफिट वियर किया हुआ है, जिसमें लोगं टेक्सचर्ड जैकेट और वाइड लेग पैंट शामिल हैं। तस्वीरों में उनका स्टाइल सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव दिख रहा है जिसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप इस्तेमाल किया है। अगर काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इस समय टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में ट्विंकल के साथ बतौर होस्ट नजर आईं हैं। इसके अलावा वे आखिरी बार वेब सीरीज 'ट्रायल सीजन 2' में भी दिखीं है, जो 19 सितंबर साल 2025 को स्ट्रीम हुई थी।