मुंबई नगर निगम में मेयर चुनाव को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में नया सियासी ड्रामा चल रहा है। भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन मेयर पद को लेकर शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे के बीच खींचतान तेज हो गई है। उद्धव गुट ने अपने पार्षदों को वोटिंग से दूर रखने का फैसला किया, वहीं शिंदे गुट अपने पार्षदों को होटल में रोककर सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है। इस वीडियो में जानें पूरी स्थिति, बीजेपी और शिवसेना के बीच चालें, और क्या यह उद्धव–फडणवीस गठबंधन का संकेत है। पूरा विश्लेषण देखने के लिए वीडियो अंत तक देखें।
#BMCElection #MumbaiMayor #ShindeOut #UddhavFadnavis #BJPPolitics #MaharashtraPolitics #ShivSena #BMCElection2026 #PoliticalDrama #MumbaiNews