Surprise Me!

Noida Engineer Death: Yuvraj की मौत पर CM Yogi का बड़ा एक्शन, Noida CEO Lokesh M नपे, आगे क्या

2026-01-20 5 Dailymotion

Noida CEO Lokesh M Removed: सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की दर्दनाक मौत के बाद क्या नोएडा का सिस्टम सुधरेगा? उस आखिरी कॉल की पूरी कहानी जिसने सीएम योगी आदित्यनाथ को भी एक्शन लेने पर मजबूर कर दिया।
नोएडा के सेक्टर 150 में घने कोहरे के बीच एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की जिंदगी नोएडा अथॉरिटी और बिल्डरों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई। निर्माणाधीन इमारत के लिए खोदे गए 20 फीट गहरे गड्ढे में युवराज की कार समा गई। करीब 90 मिनट तक युवराज मौत से जूझते रहे और अपने पिता को फोन कर आखिरी बार कहा, “पापा, मुझे बचा लो।” लेकिन अफसोस, जब तक सिस्टम जागा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
इस लापरवाही पर जनता का गुस्सा देख उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। 2005 बैच के IAS अधिकारी और नोएडा अथॉरिटी के CEO डॉ. लोकेश एम को तत्काल प्रभाव से पद से हटाकर ‘वेटिंग लिस्ट’ में डाल दिया गया है। इसके साथ ही एक SIT टीम गठित की गई है और संबंधित जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है।
इस वीडियो में देखिए युवराज के उस आखिरी कॉल का सच, रेस्क्यू ऑपरेशन में हुई घंटों की देरी का कारण और क्या वाकई सिर्फ एक अधिकारी के ट्रांसफर से सिस्टम की ये बड़ी लापरवाही सुधर जाएगी? क्या बिल्डरों और अथॉरिटी की मिलीभगत पर कभी लगाम लगेगी? पूरी रिपोर्ट देखें।

This video covers the tragic death of 27-year-old software engineer Yuvraj Mehta in Noida Sector 150 due to an open 20-foot water-filled pit. Following the public outrage, UP CM Yogi Adityanath took massive action by removing Noida Authority CEO Lokesh M (IAS 2005 batch). We analyze the system's failure, the delay in rescue operations by police and SDRF, and the ongoing investigation by the SIT.

#NoidaEngineerDeath #CMYogi #BreakingNews #OneindiaHindi #YuvrajMehta #UPNews