राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने SIR के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि प्रदेश में सेंट्रलाइज्ड तरीके से लोगों के वोट काटे जा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में 3 जनवरी तक कोई अफरा-तफरी नहीं थी और सारा सिस्टम सही तरीके से चल रहा था। मगर 3 तारीख को BJP के संगठन महासचिव बी.एल. संतोष राजस्थान गए। वहां बैठक की और फिर फर्जी तरीके से वोट जोड़ने और वोट काटने का काम शुरू हुआ।
#govindsinghdotasara #rajasthan #SIRinrajasthan