Surprise Me!

Rajasthan Weather : जयपुर में सवेरे हो रही गलन महसूस, धूप निकलने पर मिल रही राहत

2026-01-21 97 Dailymotion

राजधानी जयपुर में आज सवेरे मौसम साफ रहा, लेकिन तेज सर्दी के तेवर बरकरार रहे। आज सवेरे लोगों को तेज सर्दी के चलते गलन महसूस हुई। तेज ठंड के चलते लोग कांपते नजर आए। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज कई जिलों में तापमान ​िस्थ रहा। आज प्रदेश के पूर्वी अंचल, ढूंढाड़ अंचल, शेखावाटी अंचल, रेगिस्तानी जिलों और सरहदी जिलों में तापमान ​िस्थर रहा। इससे सर्दी के तेवर तीखे रहे। कई जिलों में कोहरा भी छाया रहा।