अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और सेकेंड लेडी ऊषा वेंस के घर एक बार फिर खुशियों की किलकारियां गूंजने वाली हैं। वेंस कपल ने सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी दी है कि ऊषा वेंस प्रेग्नेंट हैं और वह जुलाई के अंत तक अपनी चौथी संतान को जन्म दे सकती हैं।
जेडी वेंस और ऊषा वेंस पहले से ही तीन बच्चों के माता-पिता हैं। उनके दो बेटे — ईवान और विवेक, और एक बेटी मिराबेल हैं। कपल ने अपनी पोस्ट में बताया है कि मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
#JDVance #UshaVance #VanceFamily #FourthChild #PregnancyAnnouncement #USVicePresident #WhiteHouseNews #USPolitics #BreakingNews #USA #WorldNewsHindi
~HT.96~