एक्टर ऋतिक रोशन कई फिल्मों में अपनी दमदार बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ चुके हैं। तो अब एक्टर ने रियल लाइफ में बॉलीवुड बाइसेप्स के लिए अपनी दीवानगी को कबूल किया है। दरअसल, ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने 1984 से लेकर 2022 और यसटरडे की तस्वीर शेयर की है। इन सभी तस्वीरों में ऋतिक अपने बाइसेप्स फ्लेक्स करते दिख रहे हैं। साथ ही कैप्शन में वो अपनी उम्मीद के बारे में भी बात कर रहे हैं। जिसमें वो कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि वो किसी दिन इससे ऊबर जाएं।
#HrithikRoshan, #BollywoodBiceps, #FitnessFreak, #MuscleMan, #BodyGoals, #FitnessMotivation, #WorkoutInspiration, #BollywoodHunk, #Throwback, #ThenAndNow, #StillFit, #AgingLikeWine, #War2, #SpyUniverse, #AlphaFilm, #Superstar, #Inspiration, #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians