Surprise Me!

Sambhal Violence: ASP अनुज चौधरी-इंस्पेक्टर पर मुकदमे का आदेश देने वाले CJM का तबादला|Anuj Chaudhary

2026-01-21 20 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा मामले में अब एक नया और अहम मोड़ सामने आया है। इस मामले में बड़ा फैसला देने वाले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर का तबादला कर दिया गया है। उन्हें संभल से हटाकर सुल्तानपुर भेज दिया गया है। यह तबादला ऐसे वक्त में हुआ है, जब उन्होंने एएसपी अनुज चौधरी, इंस्पेक्टर अनुज तोमर समेत 15 से 20 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।

#SambhalNews #SambhalViolence #AnujChaudhary #SambhalNews #JudicialTransfer #VibhanshuSudhir #AnujChaudhary #PoliceAccountability #JudicialIndependence #LawNews #UPNews #IndianJudiciary #BreakingNews #CourtVsPolice