बिहार में महिलाओं और बेटियों के खिलाफ हो रहीं घटनाओं ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन घटनाओं के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल प्रदर्शन कर रही है। जिसके चलते पटना में राज्यभर की आरजेडी की महिला नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। इस प्रदर्शन को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एनडीए नेताओं की मानें तो पहले RJD घर की महिलाओं की सुरक्षा कर ले।
#RJDWomenProtest, #PatnaProtest, #BiharCrime, #WomenAtrocities, #IncomeTaxGolambar, #RJDMahilaPrakoshth, #BiharNews, #RJDProtest