नई दिल्ली : आम बजट 2026 एक फरवरी को पेश किया जाएगा। इससे पहले देश भर की निगाहें बजट की घोषणाओं पर टिकी हैं। आधी आबादी यानि महिलाओं को भी इस आम बजट से बहुत उम्मीदें हैं। महिलाओं के मुताबिक हाल के दिनों में महंगाई बहुत बढ़ गई है, ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस साल के बजट में महंगाई पर लगाम लगाने और रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के दाम काबू करने के लिए ठोस कदम उठाएगी। इसके अलावा सोना-चांदी की बढ़ती कीमतों पर भी महिलाओं ने चिंता जताई है।
#Budget2026 #UnionBudget2026 #BharatBudget #BudgetExpectations #AamAadmiBudget #MiddleClass #KisanBudget #YouthEmployment #TaxRelief #Inflation #MSP #StartupIndia #MakeInIndia #HealthcareBudget #EducationBudget #EconomyOfIndia #ViksitBharat