मुंबई की राजनीति में इस वक्त सस्पेंस बढ़ता जा रहा है क्योंकि बीएमसी मेयर चुनाव करीब है। बीजेपी और शिंदे की शिवसेना ने 118 सीटें जीत ली हैं, लेकिन खबरें आ रही हैं कि कुछ शिंदे पार्षदों ने उद्धव ठाकरे का साथ दिया है। इससे महायुति और फडणवीस की चिंता बढ़ गई है। अगर ये समर्थन सही निकला, तो शिवसेना (यूबीटी) आसानी से मेयर पद पर काबिज हो सकती है। इस वीडियो में जानिए बीएमसी सीटों का पूरा गणित, राजनीतिक समीकरण और कौन हो सकता है मुंबई का नया मेयर।
#BMCMayor #MumbaiPolitics #UddhavThackeray #Fadnavis #ShivsenaUBT #BJP #BMC2026 #MumbaiElection #PoliticalDrama #BreakingNews
~HT.408~