अहमदाबाद शहर के असारवा स्थित सिविल अस्पताल में बुधवार को 226वें ब्रेनडेड मरीज के अंगों का दान स्वीकार किया गया। इस बार दानदाता बनीं साणंद तहसील की कंचनबेन गोहिल (52)के लिवर समेत तीन अंगों का दान किया। इसके साथ ही अस्पताल में अब तक दान में 200 लिवर मिल चुके हैं।