बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार सलमान खान के बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा ने हाल ही में अपनी फिटनेस रूटीन की झलक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर वर्कआउट करते हुए अपने कुछ वीडियोज शेयर किए। जिसमें वे जिम में अलग-अलग इक्विपमेंट के साथ वेटलिफ्टिंग और स्ट्रेचिंग करते दिख रहे हैं। अपने इन वर्कआउट वीडियोज के साथ एक्टर ने एक खास कैप्शन दिया। उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, कि मैंने 2026 की शुरुआत खुद को और मजबूत, फिट और ज्यादा एक्सप्लोसिव बनाने के इरादे से की है। उन्होंने कहा, ये सफर काफी दिलचस्प होने वाला है। वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष ने साल 2018 में सलमान खान के प्रोडक्शन 'लवयात्री' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन साल 2021 की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में एक गैंगस्टर के किरदार से अलग पहचान मिली। आयुष को आखिरी बार साल 2024 में एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'रुसलान' में देखा गया है।
#AayushSharma #AayushSharmaFitness #CelebrityWorkout #BollywoodFitness #ActorWorkout #GymLife #FitnessJourney #WorkoutMotivation #WeightTraining #StrengthTraining #ExplosiveFitness #FitnessGoals #GymMotivation #HealthyLifestyle #IndianActor #BollywoodActor #FitIndia #WorkoutRoutine #Fitness2026 #InstagramFitness #MuscleBuilding #TrainHard #IANS