Surprise Me!

Aayush Sharma ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपने fitness routine की झलक, बोले "This journey is going to be super"

2026-01-23 3 Dailymotion

बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार सलमान खान के बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा ने हाल ही में अपनी फिटनेस रूटीन की झलक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर वर्कआउट करते हुए अपने कुछ वीडियोज शेयर किए। जिसमें वे जिम में अलग-अलग इक्विपमेंट के साथ वेटलिफ्टिंग और स्ट्रेचिंग करते दिख रहे हैं। अपने इन वर्कआउट वीडियोज के साथ एक्टर ने एक खास कैप्शन दिया। उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, कि मैंने 2026 की शुरुआत खुद को और मजबूत, फिट और ज्यादा एक्सप्लोसिव बनाने के इरादे से की है। उन्होंने कहा, ये सफर काफी दिलचस्प होने वाला है। वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष ने साल 2018 में सलमान खान के प्रोडक्शन 'लवयात्री' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन साल 2021 की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में एक गैंगस्टर के किरदार से अलग पहचान मिली। आयुष को आखिरी बार साल 2024 में एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'रुसलान' में देखा गया है।

#AayushSharma #AayushSharmaFitness #CelebrityWorkout #BollywoodFitness #ActorWorkout #GymLife #FitnessJourney #WorkoutMotivation #WeightTraining #StrengthTraining #ExplosiveFitness #FitnessGoals #GymMotivation #HealthyLifestyle #IndianActor #BollywoodActor #FitIndia #WorkoutRoutine #Fitness2026 #InstagramFitness #MuscleBuilding #TrainHard #IANS