Surprise Me!

EX-BJP MLA Vikram Singh के बेटी Pakistani को कर रही डेट? Social Media पर क्यों मचा है हड़कंप, जानें!

2026-01-23 257 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक विक्रम सिंह की बेटी की सोशल मीडिया गतिविधियों ने विवाद खड़ा कर दिया है। वायरल पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह बीफ खाती हैं, पाकिस्तानी युवक को डेट कर रही हैं और विदेशों में घूमती हैं। इन तस्वीरों और स्टोरीज़ ने राजनीतिक बहस को निजी जीवन और सार्वजनिक छवि की बहस में बदल दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके राजनीतिक विचारों से विपरीत पोस्ट्स और स्क्रीनशॉट्स साझा किए। विक्रम सिंह का ट्विटर अकाउंट निष्क्रिय और इंस्टाग्राम प्राइवेट कर दिया गया है। पूरा मामला सोशल मीडिया ट्रोलिंग और विचारधारा टकराव का बन गया है।

#VikramSingh #BJP #ViralNews #SocialMediaBuzz #UPPolitics #BJPMLA #Controversy #ViralStory #PoliticalDebate #Trending

~HT.318~PR.250~ED.276~