Surprise Me!

Jammu - Kashmir Snowfall Video : जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से गिरा पारा, एयरपोर्ट-हाईवे सब ठप्प

2026-01-23 10 Dailymotion

Jammu - Kashmir Snowfall Video : जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से गिरा पारा, एयरपोर्ट-हाईवे सब ठप्प

जम्मू-कश्मीर में वीरवार की शाम एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई पर्वतीय हिस्सों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। इस बीच पुंछ में 80 और अनंतनाग में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित हुआ। कठुआ में भी तेज हवाएं चलीं। जम्मू में कई जगहों पर पेड़, खंभे और बिजली तार गिर गए। अचानक बदलाव से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई थी। लोगों को कमजोर ढांचों, बिजली के खंभों के पास आवाजाही न करने की सलाह दी गई है।#heavyrain #snowfall #breakingnews