ट्रंप ने गाजा युद्ध के बाद शांति और पुनर्निर्माण के लिए 'बोर्ड ऑफ पीस' बनाया है। इसका उद्देश्य गाजा को स्थिर करना और उसका पुनर्निर्माण करना है। कई मुस्लिम देशों ने इसमें शामिल होने का फैसला किया है, जबकि यूरोपीय देश दूरी बनाए हुए हैं। बोर्ड की कमान ट्रंप के हाथों में होने और उनके इजरायल समर्थक रुख को लेकर विवाद है, जिससे कुछ मुस्लिम देशों में भी नाराजगी है।
#BoardOfPeace #PMModi #DonaldTrump #Gaza #IsraelHamasWar #BreakingNews #IndiaUS #UN #Greenland #TrumpNews #Iran #TrumpTariffs #GlobalPolitics #Pakistan #MuslimCountries
~HT.178~ED.104~