Iran और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक नई गुत्थी सामने आई है. खबर है कि ट्रंप ने तुर्की की मदद से खामेनेई की जासूसी कराई है, जिससे ईरान में सुरक्षा अलर्ट जारी है. एर्दोगन का यह कदम क्षेत्रीय राजनीति में हलचल पैदा कर रहा है और NATO सेनाओं के ईरान में प्रवेश की अफवाहें उभर रही हैं. इस वीडियो में हम विस्तार से बताएंगे कि यह जासूसी कैसे सामने आई, तुर्की की भूमिका क्या है और क्या अमेरिका–ईरान टकराव वास्तविक युद्ध की ओर बढ़ सकता है. पूरा विश्लेषण और अपडेट्स देखें.
#IranUSConflict #Trump #Turkey #Khamenei #Erdogan #NATO #Tehran #MiddleEastCrisis #SpyNews #BreakingNews
~HT.410~ED.104~