Surprise Me!

सोशल मीडिया पर Mallika Sherawat का हेटर्स को करारा जवाब, शेयर की अपने रॉयल अंदाज की झलक

2026-01-23 6 Dailymotion

बोल्ड किरदारों और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वालीं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हेटर्स को अवॉइड करने का अपना खास आइडिया फैंस के बीच शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी लग्जीरियस लाइफ की झलक को शेयर किया है। वीडियो में वे हैप्पी और सरप्राइज़्ड के एक्सप्रेशन के साथ लक्जरी कार में बैठतीं दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने आउटफिट में मरून कलर का फुल-स्लीव टॉप को ब्लैक एंड व्हाइट कलर के लोंग स्कर्ट के साथ पेयर किया हुआ है, जो स्टाइलिश लग रही है। ओवरऑल पोस्ट किए गए वीडियो में मल्लिका का लुक कैज़ुअल, स्मार्ट और फ्रेश लग रहा है।


#MallikaSherawat #BollywoodActress #LuxuryLifestyle #CelebrityNews #BollywoodGlam #InstaVideo #LuxuryLiving #CelebrityLife #FashionGoals #GlamLook #AbundanceMindset #PositiveVibes #BollywoodUpdate #ViralVideo #ConfidenceGoals #WellnessWealth #StarStyle #IndianCinema #GlowUp #LuxuryCar #MotivationDaily #CelebInspiration #IANS