फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनकी सास रंजना जैन 'बिग बॉस 17' के बाद काफी सुर्खियों में आ गई थीं। शुक्रवार को रंजना जैन ने अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया। इस मौके पर अंकिता ने उनके लिए दिल छू जाने वाला पोस्ट शेयर किया। अंकिता ने विक्की की मां को सिर्फ सास नहीं, बल्कि बेहतरीन दोस्त बताया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वे खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हैं कि उनकी जिंदगी में सास से ज्यादा प्यार करने वाली दोस्त आईं। बिग बॉस घर में आने के बाद उनकी सास काफी चर्चा में रही थीं। अब इस जन्मदिन पर अंकिता ने पुराने दिनों की यादों की तस्वीरें शेयर कीं हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट करते हुए साथ अपनी सास की स्ट्रेंथ और समझ की तारीफ करते हुए उनकी लंबी उम्र व अच्छी सेहत की दुआ मांगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता को आखिरी बार 2025 में कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स - अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' में पति विक्की जैन के साथ देखा गया था। इससे पहले वे साल 2024 में 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' फिल्म में नजर आई थीं।
#AnkitaLokhande #RanjanaJain #VickyJain #BiggBoss17 #CelebrityBond #MotherInLawLove #FamilyGoals #CelebrityBirthday #AnkitaPost #TVCelebs #IndianTelevision #EntertainmentNews #BollywoodBuzz #CelebrityNews #InstagramPost #LoveAndRespect #FamilyFirst #RealityShow #IndianActress #CelebrityLife #TrendingNow #InstaCeleb #IANS