Avimukteshwaranand और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच बढ़ता टकराव अब यूपी की राजनीति और संत समाज दोनों के लिए बड़ा सवाल बन गया है. Shankaracharya से जुड़े इस विवाद ने सत्ता, सम्मान और परंपरा की बहस को तेज कर दिया है. संत समाज का एक वर्ग खुलकर विरोध में है, तो सरकार पर दबाव लगातार बढ़ रहा है. क्या यह टकराव किसी बड़ी राजनीतिक कीमत तक जाएगा? किसकी कुर्सी खतरे में मानी जा रही है और यह विवाद कब थमेगा? इस वीडियो में जानिए पूरे मामले की पृष्ठभूमि, मौजूदा हालात और आगे की संभावनाएं.
#Avimukteshwaranand #CMYogi #Shankaracharya #UPNews #SantSamaj #YogiAdityanath #UPPolitics #BreakingNews #PoliticalControversy #LatestUpdate
~HT.410~ED.110~