मुंबई, महाराष्ट्र: पॉपुलर एक्ट्रेस और स्टैंड-अप कॉमेडियन उपासना सिंह ने IANS के साथ खास बातचीत में एक्टर्स के लेबर लॉ को लेकर अपनी राय शेयर की। उन्होंने बताया कि जब वे सिंटा की जनरल सेक्रेटरी बनी तब उन्होंने ने एक्टर्स की समस्याएं सुनी तो जाना कैसे एक आम आर्टिस्ट अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को भी पूरी करने में असमर्थ हैं। उन्होंने एक्टर्स के कम, लेट पेमेंट और वर्किंग आवर्स को लेकर भी अपना ओपिनियन शेयर करते हुए कहा कि हम सब मिलकर इन प्रोबल्मस को सोल्व करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा शो पर बात करते हुए शो में अपने किरदार पिंकी बुआ के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने पॉपुलर कॉमेडियन एंड एक्टर से अपने बोंड को अच्छा कहते हुए कपिल को अपना छोटा भाई बताया। साथ ही उपासना ने कहा कि वे अपने काम से काफी खुश हैं और उन्होंने बताया कि उन्हें अलग-अलग काम करना बहुत पसंद है।
#UpasnaSingh #IndianActress #StandUpComedian #ActorsRights #LaborLaw #SINTA #FilmIndustry #TVIndustry #KapilSharmaShow #PinkyBua #KapilSharma #EntertainmentNews #BollywoodNews #IndianTelevision #ComedyShow #WomenInComedy #CelebrityInterview #IANS #ArtistLife #ActorsStruggle #WorkingHours #PaymentIssues #IANS