दमदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त ले ही है। न्यूजीलैंड अब दबाव में है और मुकाबले में बने रहने के लिए उसे मजबूत पलटवार करना होगा। ऐसे में शेष तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में टीम की रणनीति पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।पिछले मैच में शानदार 84 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए, लेकिन इसका नतीजे पर कोई खास असर नहीं पड़ा।