मुंबई, महाराष्ट्र: मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई ने अपने बर्थडे के खास मौके और व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल के 19th कन्वोकेशन सेरेमनी में IANS के साथ अपने विचार शेयर किए। उन्होंने बताया ये अवसर फिल्म शिक्षा के 25 सालों और भारतीय सिनेमा में उनके 50+ सालों के योगदान का उत्सव है। साल 2025 के इस कन्वोकेशन सेरेमनी में फिल्ममेकिंग, अभिनय, संगीत, डिजाइन, एनीमेशन, फैशन और मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों के 350 से अधिक छात्रों को डिग्रियां दी गईं। सुभाष घई ने माएस्ट्रो अवॉर्ड के महत्व पर बात करते हुए कहा कि सिनेमा भारत की सभी भाषाओं और संस्कृतियों का साझा मंच है। उन्होंने अपने छात्र से अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और शिक्षक बनने तक के सफर के बारे में शेयर को किया और साथ ही कहा कि फिल्म बनाना और पढ़ाना एक-दूसरे को बेहतर बनाते हैं। सिनेमा में बदलावों जैसे रीमेक, एक्शन फिल्मों, ओटीटी और बदलते दर्शकों पर बात करते हुए उन्होंने जोर दिया कि भावनाएं और सच्ची कहानियां हमेशा अहम रहेंगी।
#SubhashGhai #WhistlingWoods #IndianCinema #FilmEducation #MaestroAward #Bollywood #FilmmakerLife #CinemaCulture #FilmInstitute #CreativeEducation #OTTPlatforms #ChangingCinema #TrueStories #EmotionalCinema #FilmLegacy #Convocation2025 #MediaStudies #EntertainmentIndustry #FilmStudents #IndianFilmmaking #IANS #CinemaJourney #IANS