Magh Gupt Navratri 2026 Ashtami: हिन्दू धर्म में साल में कुल 4 नवरात्रि होती हैं। इनमें से दो गुप्त और दो प्रत्यक्ष नवरात्रि मानी जाती हैं। माघ मास की गुप्त नवरात्रि 2026 19 जनवरी, सोमवार से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगी। इसे धार्मिक रूप से विशेष माना जाता है। वहीं नवरात्रि में कन्या पूजन अत्यंत पवित्र माना जाता है। धर्मग्रंथों के अनुसार दस वर्ष से कम उम्र की कन्या को देवी का रूप माना जाता है। गुप्त नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि विशेष रूप से श्रेष्ठ मानी जाती है। 2026 में अष्टमी 26 जनवरी, सोमवार और नवमी 27 जनवरी, मंगलवार को है। इन दोनों दिनों में कन्या पूजन कर माता का आशीर्वाद लिया जा सकता है।
#guptnavratri2026 #guptnavratri #guptnavratriashtami #guptnavratri2025 #guptnavratri2024 #kalashsthapana #maghmaas #maghmahina #sanatandharma #sanatanadharma #sanatan #sanatankatha #sanatandharm #sanatani #sanatanbhakti
~PR.114~