Surprise Me!

'Border 2' की Special Screening में भाई Sunny Deol के साथ नजर आईं Isha Deol और Ahana Deol!

2026-01-26 12 Dailymotion

सनी देओल स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। रविवार को एक बार फिर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई, जहां पर सनी देओल के साथ उनकी बहनें ईशा देओल और अहाना देओल भी नजर आईं। वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद ये पहला मौका था, जब ईशा देओल, अहाना देओल पब्लिकली सनी देओल के साथ नजर आई हों। भाई-बहन को साथ देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर काफी इमोशनल हो गए।