Surprise Me!

"राहुल गांधी फट-फटिया मास्टर", JJD प्रमुख तेज प्रताप के बयान पर गरमाई सियासत

2026-01-26 94 Dailymotion

जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी पर बड़े और विवादित बयान दिए हैं। रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को फटफटिया मास्टर कह दिया है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि राहुल गांधी फटफटिया मास्टर हैं जो प्रदूषण फैलाते हैं । साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी डरपोक नेता हैं। उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी अभी तक राम मंदिर क्यों नहीं गए। 


#TejPratapYadav, #RAHULGandhi, #SanjayDas, #MamataBanerjee