मुंबई, महाराष्ट्र: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने IANS के साथ बातचीत के दौरान फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर अपना रिएक्शन दिया। इस दौरान उन्होंने फिल्म की स्टारकास्ट की जमकर तारीफ की। अमीषा ने लेजेंड्री एक्टर सनी देओल की सराहना करते हुए उन्हें ‘गदर’ के उनके आइकॉनिक किरदार के नाम लेते हुए उन्होंने कहा, “मैं हमेशा अपने तारा सिंह को स्क्रीन पर देखने के लिए बहुत एक्साइटेड रहती हूं।” इसके अलावा अमीषा ने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की तारीफ करते हुए वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ का भी जिक्र किया। उन्होंने ‘बॉर्डर’ और ‘बॉर्डर 2’ के बीच तुलना पर भी अपनी राय रखी। बातचीत के दौरान अमीषा ने लेट वेटरन एक्टर धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा कि “उन्हें इंडस्ट्री से और भी बहुत कुछ मिलना चाहिए था।”
#AmeeshaPatel #Border2 #SunnyDeol #TaraSingh #BollywoodNews #HindiCinema #IANS #VarunDhawan #AhanShetty #DiljitDosanjh #Border #Bollywood #PatrioticFilm #IndianCinema #BollywoodActress #SunnyDeolFans #Dharmendra #MovieUpdates #UpcomingFilm #StarCast #FilmNews #Entertainment #IANS