ईरान परमाणु शक्ति हासिल करने के बेहद करीब है और यह अमेरिका के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, खामेनेई की अगुवाई में ईरान की परमाणु गतिविधियाँ तेज़ हो रही हैं, जबकि ट्रंप संभावित हमलों और सैन्य ऑप्शंस पर विचार कर रहे हैं। मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ते ही वैश्विक राजनीति और तेल की कीमतों पर असर पड़ सकता है। इस वीडियो में जानिए ईरान की परमाणु प्रगति, ट्रंप की संभावित रणनीति, और अमेरिका-ईरान संघर्ष के अंतरराष्ट्रीय नतीजे। पूरी खबर देखने के बाद आप समझ पाएंगे कि दुनिया अब कितनी नाज़ुक स्थिति में है।
#USIranWar #Khamenei #Trump #NuclearIran #MiddleEastTension #BreakingNews #AmericaIranConflict #GlobalPolitics #NuclearCrisis #WarUpdate
~HT.410~