Surprise Me!

Iran America War Big Update: Trump की कमजोरी Khamenei को पता चली! Iran का बाल बांका नहीं कर सकेगा US

2026-01-27 37 Dailymotion

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव एक बार फिर तेज होता दिख रहा है। इस बार दावा किया जा रहा है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई को ट्रंप की राजनीतिक और रणनीतिक कमजोरियों का अंदाजा हो चुका है। विशेषज्ञों के अनुसार इन्हीं कारणों से अमेरिका ईरान के खिलाफ खुली सैन्य कार्रवाई करने से हिचक सकता है।

प्रो. (डॉ.) त्रिदिवेश सिंह मैनी, सहायक प्रोफेसर जिंदल स्कूल ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स के साथ इस खास इंटरव्यू में जानिए Iran-America टकराव की असली वजह, अमेरिका की सीमाएं, ईरान की बढ़ती ताकत और मिडिल ईस्ट में बदलता पावर बैलेंस। क्या यह सिर्फ बयानबाजी है या वाकई रणनीतिक बढ़त?

#IranUSWar #Khamenei #Trump #IranAmerica #MiddleEastCrisis #BreakingNews #WorldPolitics #Geopolitics #USIranTensions #BigUpdate

~HT.410~ED.110~