राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में इन दिनों सर्दी अपने तीखे तेवर दिखा रही है। आज सवेरे भी राजधानी जयपुर में कोहरा छाया रहा। गलन से ठिठुरन बढ़ गई। लोगों की सुबह आज देर से हुई व सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में अभी सर्दी का जोर बना रहेगा। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आज प्रदेश के पूर्वी अंचल, ढूंढाड़ अंचल, शेखावाटी अंचल, मेवाड़ अंचल, रेगिस्तानी जिलों और सरहदी जिलों में सर्दी के तेवर तीखे रहे।