शहर में अवैध रूप से पटाखे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। बंद क्लब में यह अवैध रूप से सूतली बम बनाए जा रहे थे। बताया जाता है कि जिसे एक कोचिंग संचालक कांग्रेस नेता चल रहा था। पुलिस ने मौके से करीब दो टन बारूद जब्त किया है। बताया जाता है कि अगर हरदा जैसा हादसा हो जाता तो यह बारूद दो किमी तक दहलाने के लिए काफी था। इसकी जद में विधायक, मंत्री व कलेक्टर तक का बंगला आ जाता। पुलिस अब कांग्रेस नेता को तलाश रही है।