Surprise Me!

बंद क्लब हाउस में पटाखे की अवैध फैक्ट्री, बारूद इतना दो किमी तक दहल जाता इलाका, 2 टन विस्फोटक जब्त

2026-01-28 478 Dailymotion

शहर में अवैध रूप से पटाखे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। बंद क्लब में यह अवैध रूप से सूतली बम बनाए जा रहे थे। बताया जाता है कि जिसे एक कोचिंग संचालक कांग्रेस नेता चल रहा था। पुलिस ने मौके से करीब दो टन बारूद जब्त किया है। बताया जाता है कि अगर हरदा जैसा हादसा हो जाता तो यह बारूद दो किमी तक दहलाने के लिए काफी था। इसकी जद में विधायक, मंत्री व कलेक्टर तक का बंगला आ जाता। पुलिस अब कांग्रेस नेता को तलाश रही है।