फेमस एक्टर नकुल मेहता ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके पर वाइफ जानकी पारेख के लिए खास मैसेज लिखा। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी जानकी पारेख के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों के जरिए नकुल ने शुरुआती दिनों में साथ बिताए पलों को फिर ताजा किया है। तस्वीरें से साफ झलक रहा है कि सालों बीतने के बाद भी उनका रिश्ता पहले की ही तरह गहरा और रोमांटिक है। बता दें कि दोनों ने 9 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद 28 जनवरी साल 2012 को शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी कॉलेज के समय की है। इस लवली कपल के दो बच्चे हैं। साल 2021 में उनके बड़े बेटे सूफी का जन्म हुआ और 15 अगस्त साल 2025 में डॉटर रूमी का फैंमिली ने वेलकम किया।