Ajit Pawar के अंतिम दर्शन में फूट-फूटकर रोईं Supriya Sule और Sunetra Pawar, देखिए परिवार का वो भावुक कर देने वाला वीडियो जिसने सबकी आंखें नम कर दीं। इस दुखद घड़ी में राजनीति पीछे छूट गई और सिर्फ परिवार के आंसू ही नजर आए।
महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के अंतिम दर्शन के दौरान आज एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसे देख वहां मौजूद हर शख्स की आंखें भर आईं। राजनीतिक मतभेदों को किनारे रखकर पूरा पवार परिवार इस दुखद घड़ी में एक साथ नजर आया। सबसे भावुक पल तब था जब अजित पवार की बहन सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) अपने आंसू नहीं रोक पाईं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सुप्रिया सुले अपने भाई को अंतिम विदाई देते समय पूरी तरह टूट गईं। सुनेत्रा पवार की हालत देख वहां मौजूद समर्थक भी रोने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मजबूत राजनीतिक परिवार का मानवीय और संवेदनशील पक्ष दिखाई दे रहा है।
इस दुखद मौके पर राज्य के कई बड़े नेता और हजारों की संख्या में समर्थक भी पहुंचे थे, लेकिन सबकी नजरें सिर्फ सुप्रिया और सुनेत्रा के उस भावुक मिलन और विलाप पर टिकी रहीं। राजनीति के उतार-चढ़ाव के बीच यह पल बयां करता है कि परिवार का रिश्ता सबसे ऊपर होता है।
About the Story:
This video captures the emotional and heartbreaking moments from the final rites of Ajit Pawar, where his sister Supriya Sule and wife Sunetra Pawar broke down in tears. The visuals show the deep grief of the Pawar family as they bid their final farewell.
#AjitPawar #SupriyaSule #SunetraPawar #MaharashtraNews #PawarFamily #BreakingNews #OneindiaHindi
Also Read
सुनेत्रा पवार बन सकती हैं महाराष्ट्र डिप्टी सीएम! अजित पवार की पत्नी को लेकर दिग्गज नेता ने किया बड़ा दावा :: https://hindi.oneindia.com/news/maharashtra/sunetra-pawar-can-become-maharashtra-deputy-cm-ncp-praful-patel-statement-regarding-ajit-pawar-wife-1483265.html?ref=DMDesc
अजित पवार के साथ प्लेन क्रैश में जान गवाने वाली Pinki Mali को पति ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई, देखें Video :: https://hindi.oneindia.com/news/maharashtra/pinki-mali-husband-performs-last-rites-in-mumbai-ajit-pawar-plane-crash-victim-crash-crew-member-1483249.html?ref=DMDesc
Ajit Pawar Funeral: 'बारामती का बेटा' जाते-जाते बॉलीवुड को दे गया ऐसी सौगात, नम हुई लोगों की आंखें :: https://hindi.oneindia.com/news/entertainment/ajit-pawar-funeral-baramati-son-left-behind-such-gift-for-bollywood-leaving-people-with-tears-1483105.html?ref=DMDesc
~HT.410~